Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

Jhunjhunu News: झुंझुनू पुलिस ने दी – ‘फिटनेस की डोज, आधा घंटा रोज’

Jhunjhunu police and citizens join Sunday on Cycle fitness campaign

झुंझुनूंयुवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय, भारत सरकार के अंतर्गत फिट इंडिया मिशन द्वारा आयोजित ‘संडे ऑन साइकिल’ अभियान का रविवार को रिजर्व पुलिस लाइन में सफल आयोजन हुआ।

इस कार्यक्रम में पुलिसकर्मी और आमजन एक साथ शामिल हुए और योग व साइक्लिंग के माध्यम से फिटनेस और स्वास्थ्य जागरूकता का संदेश दिया।


योग और साइक्लिंग रैली में उमड़ा उत्साह

कार्यक्रम की शुरुआत सुबह 6:30 बजे सामूहिक योग सत्र से हुई। बड़ी संख्या में पुलिस अधिकारी, उनके परिवार और नागरिकों ने इसमें भाग लिया। योग विशेषज्ञों ने विभिन्न योगासन और प्राणायाम का अभ्यास करवाया।

इसके बाद सुबह 7:15 बजे साइक्लिंग रैली आयोजित हुई। यह रैली रिजर्व पुलिस लाइन से शुरू होकर रेलवे स्टेशन होते हुए शहीद स्मारक पर संपन्न हुई।

रैली में पुलिस बल, स्कूल-कॉलेज छात्र, एनसीसी, स्काउट, सीएलजी सदस्य, सुरक्षा सखी और सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।


“फिटनेस की डोज, आधा घंटा रोज”

इस पहल ने फिट इंडिया मिशन के नारे “फिटनेस की डोज, आधा घंटा रोज” को सार्थक किया। कार्यक्रम ने नागरिकों को अपनी दिनचर्या में योग और साइक्लिंग जैसी गतिविधियों को शामिल करने के लिए प्रेरित किया।


पुलिस-जनता के रिश्तों को मजबूती

जिला पुलिस अधीक्षक बृजेश ज्योति उपाध्याय (IPS) ने सफल आयोजन के लिए झुंझुनूं पुलिस अकादमी, प्रगति संस्थान और सभी प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया।

उन्होंने कहा—
“साइक्लिंग को जीवनशैली का हिस्सा बनाना न केवल स्वास्थ्य के लिए लाभकारी है, बल्कि यह समाज और पुलिस के बीच आपसी समन्वय को भी मजबूत करता है।”


स्वास्थ्य और जागरूकता को बढ़ावा

इस कार्यक्रम से न केवल स्वास्थ्य, अनुशासन और फिटनेस संस्कृति को बढ़ावा मिला, बल्कि पुलिस और समाज के बीच आपसी सहयोग और भरोसे का रिश्ता भी मजबूत हुआ।