Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), आध्यात्मिक समाचार (Spirituality News In Hindi)

मंदिर परिसर में हुआ सुंदरकांड का पाठ

उदयपुरवाटी कस्बे के भोमियाजी मंदिर में

उदयपुरवाटी, [कैलाश बबेरवाल] कस्बे में एस. बी. आई की मैन शाखा के सामने भोमियाजी महाराज के मंदिर परिसर में मधुसूदन राजस्थानी, राजेंद्र सैनी के सानिध्य में सुंदरकांड का पाठ किया। इस दौरान प्रभाती लाल सैनी, दिनेश शर्मा शाकंभरी वाले, विकास योगी, महावीर सैनी पतासावाले, ताराचंद मित्तल, अरुण शर्मा, ललित सोनी, संजय चौबे, हरिश दायमा, ईश्वर चौबे, पंकज शर्मा, ओम प्रकाश शर्मा सहित कई भक्तों ने सुंदरकांड पाठ के कार्यक्रम में हिस्सा लिया।