सुनील रेसर कश्मीर से कन्याकुमारी तक दौड़कर गिनीज रिकॉर्ड बनाएंगे
झुंझुनूं, खिरोड़ निवासी सुनील कुमार, जो रेसर नाम से प्रसिद्ध हैं, ने गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज करवाने के लिए कश्मीर से कन्याकुमारी तक लगभग 7000 किलोमीटर की दौड़ शुरू करने की तैयारी कर ली है।
रवाना करने से पहले झुंझुनूं में सम्मान
आवाम ग्रुप झुंझुनूं के सदस्यों ने सुनील रेसर को अंबेडकर पार्क में माल्यार्पण कर रवाना किया। इस अवसर पर सुनील ने बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा और शहीद स्मारक में शहीदों को नमन किया। उन्होंने सांगलिया धुनी से महंत ओमदास महाराज का आशीर्वाद भी लिया।
दौड़ का उद्देश्य और मार्ग
सुनील इस दौड़ में नशा मुक्ति, संविधान और देश के वीर शहीदों के सम्मान को प्रमुख विषय बनाएंगे। दौड़ लगभग चार महीने में पूरी की जाएगी। उनका मार्ग कश्मीर से कन्याकुमारी और वहां से सांगलिया धुनी तक रहेगा।
टीम और सहयोगी
आवाम ग्रुप के सदस्य गौरव सेनानी, ओमप्रकाश भूरिया, डॉक्टर कमल मीणा, राजेश हरिपुरा, अनिल बेसरवाल, सीताराम बास बुडाना, प्रेमचन्द बिशनपुरा, अजय वर्मा, संदीप टंडन, जितेंद्र गर्वा और अरविंद नरवारा खेतड़ी सहित सुनील की टीम मौजूद रही।
दौड़ की तिथि
सुनील रेसर कश्मीर से 21 दिसंबर को दौड़ का शुभारंभ करेंगे और देश का नाम रोशन करने के साथ समाज में जागरूकता फैलाएंगे।