Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

पर्यवेक्षक श्याम सिंह राजपुरोहित ने झुंझुनू नगर परिषद का किया निरीक्षण

पट्टे भी वितरित किये

झुंझुनू, प्रशासन शहरों के संग अभियान 2021 में नियुक्त पर्यवेक्षक श्याम सिंह राजपुरोहित, सेवानिवृत भारतीय प्रशासनिक अधिकारी द्वारा आज नगर परिषद् झुन्झुनू का निरीक्षण किया गया एवं अभियान की प्रगति का अवलोकन किया गया। नगर परिषद् द्वारा अब तक कृषि भूमि के 4257, 89क के 964, स्टेट ग्रान्ट के 593, पूनर्वेध के 112 पट्टे जारी किये जा चुके है। पर्यवेक्षक द्वारा तीन पट्टे भी वितरित किये गये। पर्यवेक्षक द्वारा अभियान में ओर प्रगति करने के निर्देश दिये गये।
पट्टा वितरण के दौरान परिषद् आयुक्त दलीप पूनियां, तैयब अली पूर्व चेयरमैन व शाखा के कार्मिक उपस्थित रहे।