सूरजगढ़ (झुंझुनूं) – राजकीय महाविद्यालय सूरजगढ़ की लंबे समय से चली आ रही पीने के पानी की समस्या को लेकर आज छात्र प्रतिनिधि मंडल ने नगरपालिका चेयरमैन पुष्पा सेवा राम गुप्ता से मुलाकात की।
वाटर कूलर और भवन निर्माण का मिला आश्वासन
छात्रों ने महाविद्यालय परिसर में वॉटर कूलर की व्यवस्था और भवन निर्माण की मांग रखी, जिस पर चेयरमैन ने वाटर कूलर जल्द लगाए जाने का आश्वासन दिया। साथ ही उन्होंने कहा कि भवन निर्माण कार्य भी शीघ्र शुरू किया जाएगा।
छात्र प्रतिनिधिमंडल में ये रहे शामिल
इस दौरान उपस्थित प्रतिनिधियों में शामिल रहे:
- संदीप शर्मा
- पुनीत बडगूजर (जिला अध्यक्ष, हिंदू युवा वाहिनी, झुंझुनूं)
- अशोक शर्मा
- आकाश सिवान (पूर्व संयुक्त सचिव)
- रोहित चांवरिया
- मनतेश, विकास सेवादा, दीपांशु, राहुल राजपूत, रविंद्र, मोनू, विक्रम, सचिन, रवि कटारिया, गौरव खन्ना सहित कई छात्र उपस्थित रहे।