सूरजगढ़ पुलिस को बड़ी सफलता
झुंझुनूं। पुलिस थाना सूरजगढ़ ने बड़ी कार्रवाई करते हुए चोरी का माल खरीदने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने उनके कब्जे से लगभग 13 लाख रुपये मूल्य के सोने-चांदी के आभूषण बरामद किए हैं।
एसपी के निर्देशन में हुई कार्रवाई
यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक बृजेश ज्योति उपाध्याय (IPS) के निर्देशन,
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक देवेंद्र सिंह राजावत (RPS) के मार्गदर्शन और
वृताधिकारी चिड़ावा विकास धींधवाल (RPS) के सुपरविजन में की गई।
थानाधिकारी रणजीत सिंह (पुलिस निरीक्षक) के नेतृत्व में गठित टीम ने यह सफलता हासिल की।
क्या है पूरा चोरी का मामला
परिवादी संदीप पुत्र राजेंद्र प्रसाद, निवासी वार्ड नंबर 5, सूरजगढ़ ने
19 अक्टूबर 2025 को थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी।
रिपोर्ट के अनुसार,
“18 अक्टूबर की शाम पूजा के लिए घर में फर्श के नीचे छिपाकर रखे गए सोने-चांदी के आभूषण गायब मिले।”
जांच में सामने आया कि घर में काम करने वाले कृष्ण कुमार और सियाराम शर्मा ने मिलकर
करीब 40 लाख रुपये के जेवरात चोरी किए।
पहले ही हो चुकी थी बड़ी बरामदगी
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने विशेष टीम गठित की।
जांच के दौरान—
- आरोपी कृष्ण से करीब 15 लाख रुपये के आभूषण
- आरोपी सियाराम से 10 लाख रुपये नकद
पहले ही बरामद किए जा चुके हैं।
चोरी का माल खरीदने वाले दो आरोपी गिरफ्तार
पुलिस जांच में सामने आया कि चोरी का कुछ माल बेच दिया गया था।
इसके बाद पुलिस ने चोरी का माल खरीदने वाले—
- प्रकाश सोनी (53), निवासी नवलगढ़
- सूरज (35), निवासी सीकर
को गिरफ्तार किया।
इन दोनों के कब्जे से लगभग 13 लाख रुपये मूल्य के सोने-चांदी के आभूषण बरामद किए गए।
पुलिस की तफ्तीश जारी
पुलिस के अनुसार,
“मामले में शेष चोरी का माल बरामद करने के लिए आरोपियों से गहन पूछताछ जारी है।”
इस कार्रवाई से क्षेत्र में चोरी और अवैध ज्वैलरी खरीद-फरोख्त करने वालों में हड़कंप मच गया है।
झुंझुनूं, सूरजगढ़ और शेखावाटी की हर बड़ी क्राइम खबर के लिए जुड़े रहें – Shekhawati Live