Posted inEducation News (एजुकेशन समाचार), Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

सूरजगढ़ के अनिल भास्कर को पीएचडी

जयनारायण विश्व विद्यालय जोधपुर ने अनिल भास्कर निवासी धींधवा बिचला को पीएचडी की उपाधी प्रदान की। अनिल ने उक्त विश्व विद्यालय से शिक्षा के क्षेत्र में माध्यमिक स्तर के शारीरिक अक्षम विद्यार्थियों की स्वधारण संवेगात्मक बुद्धि एवं शैक्षिक आकांक्षाओं का अध्ययन विषय पर प्रोफेसर डॉ. गोपाल सिंह शेखावत के निर्देशन में शोध कार्य पूर्ण किया। अनिल वर्तमान में जयसिंहवास के सरस्वती विद्या मंदिर में शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय में व्याख्याता के पद पर कार्यरत है।