Posted inEducation News (एजुकेशन समाचार), Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

सूरजगढ़ के पीबी स्कूल मेे मनाया शिक्षक अभिभावक सम्मेलन

सूरजगढ़ [कृष्ण कुमार गाँधी ] कस्बे के पालीराम बृजलाल सी.सै. स्कूल में शनिवार को शिक्षक अभिभावक सम्मेलन का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि सचिव सेवाराम गुप्ता व पार्षद महावीर सैनी ने मां सरस्वती की प्रतिमा के सामने दीप प्रज्जवलित किया बच्चों द्वारा प्रस्तुत सरस्वती वंदना के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। तत्पश्चात अभिभावकों ने विद्यालय की और से जारी परिक्षा परिणाम का अवलोकन किया। इस दौरान प्राचार्य प्रदीप शर्मा, मोनिका दडिय़ा, जोली एंजल्स, आरती जांगिड़ ने अभिभावकों को बच्चों के शैक्षणिक स्तर की जानकारी दी।