सूरजगढ़ के रानी बाग में बसपा का सम्मेलन 2 जुलाई को

सूरजगढ़[कृष्ण कुमार गाँधी] विधानसभा क्षेत्र का बहुजन समाज पार्टी का कार्यक्रम सम्मेलन 2 जुलाई को रानी बाग में आयोजित किया जाएगा। बसपा की ओर से आगामी विधानसभा चुनाव में घोषित प्रत्याशी कर्मवीर यादव ने यह जानकारी देते हुए बताया कि सम्मेलन के मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश विधान परिषद के सदस्य एवं पूर्व मंत्री विजय प्रताप सिंह होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता दारा सिंह कलवा करेंगे। वहीं मुख्य वक्ता के रूप में बसपा के क्षेत्र से विधायक पूरणमल सैनी रहेंगे। विशिष्ट अतिथि भगवान सिंह बाबा, राजेंद्र नारनोलिया,सज्जन लाल चूड़ी, शुभकरण सावा होंगे। कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर शनिवार 30 जून को अंबेडकर भवन सूरजगढ़ में कार्यकर्ताओं की बैठक का भी आयोजन किया गया। जिसमें प्रभातीलाल कटारिया, सूरतनंद भावठडी, सहीराम डुमौली, विनोद कासनी, वीरभान, रवि दत्त गुरु, पूरणमल पवार, रामानंद सिरसला, पवन कलवा, काशीराम सहड, शक्ति सिंह, मनिंदर सिंह, सुनील सोहडीय, यादराम थानेदार, ललित सोलंकी, श्रीकांत लुगारिया, बहादुरमल अध्यापक, नेतराम अध्यापक,राजपाल मेघवाल सहित काफी लोग मौजूद रहे।