Posted inAccident News (दुर्घटना समाचार) - Latest News, Photos, Videos on Road Accident, Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

सूरजगढ़ के वार्ड नं दो में हुआ दर्दनाक हादसा

सूरजगढ़ [के के गाँधी ] कस्बे के वार्ड नं दो मे हुए दर्दनाक हादसे में एक मजदूर की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार धिगंडिया निवासी राजवीर स्वामी पुत्र कुरड़ाराम स्वामी वार्ड नं दो घरड़ु चौराहे के पास अनिल पुत्र होशियार सिंह के मकान में गटर कुई खुदाई का काम कर रहा था करीब पन्द्रह फीट खुदाई के बाद अचानक कुई धंस गई जिससे राजवीर मिट्टी में दब गया। सुचना पर पहुंची पुलिस व जीवन ज्योति रक्षा समिति के सदस्य जेसीबी के सहायता से सुनिल को बाहर निकालकर कस्बे के सरकारी अस्पताल में लेकर आए जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सुनिल बेहद ही गरीब परिवार से है सुनिल के पिता का देहांत हो चुका मां लकवाग्रस्त है सुनिल ही मजदुरी करके अपना व परिवार का पेट पाल रहा था लेकिन भगवान को वो भी मंजुर नही हुआ। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाके शव परिजनों को सौंप दिया।