Posted inAccident News (दुर्घटना समाचार) - Latest News, Photos, Videos on Road Accident, Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

सूरजगढ़ के युवक की सीकर स्टेशन पर मौत

सूरजगढ़[कृष्ण कुमार गाँधी ] दवाई लेने सीकर गए सूरजगढ़ के युवक की रेलवे स्टेशन पर मौत हो गई। जानकारी के अनुसार वार्ड नं 20 निवासी बिस्सु पुत्र मिश्रुराम कुमावत(28) शुक्रवार सुबह अपने परिवार के ही हीरालाल के साथ दवाई लेने के लिए सीकर गया था। सुबह सात बजे दोनों सीकर पहुंचे ट्रेन से उतरते ही बिस्सु ने कहा कि घबराहट हो रही है ऐसे में लीलाधर ने उसको बैंच पर सुला दिया। लीलाधर ने बताया कि कुछ देर बाद बिस्सु को आवाज दी तो उसने कोई जवाब नही दिया उसकी मौत हो चुकी थी। मृतक युवक के परिवार की आर्थिक हालत बेहद ही दयनीय है मृतक मेहनत मजदुरी करके अपने परिवार का पालन पोषण करता था।