Posted inAgriculture News (कृषि समाचार), Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), परेशानी

सूरजगढ़ क्षेत्र में कड़ाके की ठंड में जमा पाला

सूरजगढ़ [कृष्ण कुमार गाँधी ] आधा दिसम्बर बीत जाने के बाद पिछले चार पंाच दिन से कड़ाके की ठंड पड़ रही है जिससे लोग घरों में दुबके नजर आ रहे है। मंगलवार सुबह तेज सर्दी के साथ चल रही उत्तरी हवा के कारण पारा जमाव बिंदु पर पहुंच गया। क्षेत्र के पिलोद, कासनी, भावठड़ी, कुलोठ सहित अनेक गांवों में खेतों में फासल व घास पर ओस की बुंदे जम गई। तेज सर्दी के चलते धूप भी बेअसर लग रही थी सर्दी से बचने के लिए लोग गर्म कपड़ों में लिपटे नजर आए वहीं बुजुर्ग लोग अलाव के सहारे तपते दिखे।