Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), परेशानी

सूरजगढ़ में अनाज खरीद में जांच की मांग को लेकर एसडीएम को दिया ज्ञापन

समर्थन मूल्य खरीद केंद्र पर जांच की मांग को लेकर एसडीएम प्रतिष्ठा पिलानिया को ज्ञापन देते किसान
समर्थन मूल्य खरीद केंद्र पर जांच की मांग को लेकर एसडीएम प्रतिष्ठा पिलानिया को ज्ञापन देते किसान

सूरजगढ़[कृष्ण कुमार गाँधी] क्रय-विक्रय सहकारी समिति द्वारा समर्थन मूल्य पर की जा रही अनाज खरीददारी में धांधली किये जाने की बात सामने आई है। इसको लेकर किसान संगठनों ने मंगलवार को मामले की जांच कराये जाने की मांग को लेकर जिला कलैक्टर के नाम एसडीएम प्रतिष्ठा पिलानियां को ज्ञापन सौंपकर कार्यवाही की मांग की। किसान सभा के तहसील अध्यक्ष बजरंगलाल बराला, अंतरसिंह ठोलिया और पूर्व सरपंच अशोक काजला के नेतृत्व में किसानों ने एसडीएम को ज्ञापन के जरीये बताया की क्रय-विक्रय सहकारी समिति के द्वारा किसानों से कम अनाज और मंडी के सेठों का अनाज अधिक खऱीदा जा रहा है। इस संबंध में दोषी के खिलाफ कठोर व दंडात्मक कार्रवाई की मांग की गई है। इस मौके पर प्रताप सिंह ,अशोक कुमार सहित अन्य किसान मौजूद थे।