Posted inAccident News (दुर्घटना समाचार) – झुंझुनू, सीकर, चूरू, Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

सूरजगढ़ में अनियंत्रित होकर कार पेड़ से टकराई, दो जने घायल

हादसे में घायल का उपचार करते चिकित्साकर्मी
हादसे में घायल का उपचार करते चिकित्साकर्मी

सूरजगढ़[कृष्ण कुमार गाँधी ] अनियंत्रित होकर कार पेड़ से टकराने से दा जने गंभीर रूप से घायल हो गए। समिति के अशोक जांगिड़ ने बताया कि गुरूवार दोपहर को खातियों की ढ़ाणी निवासी कुंदन सिंह व राजेश जांगिड़ कार से सूरजगढ़ से बुहाना जा रहे थे तभी चौराड़ी के पास कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई जिससे कार में सवार कुंदन सिंह व राजेश गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद ग्रामीणों ने घटना की सुचना जीवन ज्योति रक्षा समिति को दी समिति के सदस्यों ने मौके पर पहुंचकर घायलों को एम्बुलेंस की सहायता से सूरजगढ़ सीएचसी पहुंचाया जहां पर कुंदन सिंह की हालत गंभीर होने पर उसे झुंझुनूं रैफर कर दिया वहीं राजेश को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई।