Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

सूरजगढ़़ में बाल्मीकि समाज ने सौंपा सांसद को ज्ञापन

सूरजगढ़़[कृष्ण कुमार गाँधी ] नगर पालिका नगर परिषद व नगर निगमों में निकाली गई सफाई कर्मचारियों की भर्ती में अन्य समाज के लोगों द्वारा आवेदन किए जाने का विरोध करते हुए वाल्मीकि समाज ने सांसद को ज्ञापन सौंपा वाल्मीकि समाज के लोगों का कहना है की हमारा समाज आदि काल से सफाई का कार्य करता आ रहा है अब सरकार द्वारा इनको नियमित किए जाने पर अन्य समाज के लोग भी आवेदन करने लगे क्या यह आवेदन सही है! लोग पहले से सफाई का कार्य करते रहे वाल्मीकि समाज के लोगों का कहना है की नगर पालिका इन आवेदन करने वाले लोगों से 1 महीने सफाई का कार्य करवाके देखे इसके बाद इनके बाद इनके आवेदन स्वीकार करे रविवार को वाल्मीकि समाज के विजय चंदेलिया के नेतृत्व में समाज के लोगों ने सांसद को ज्ञापन सौंपकर न्याय की गुहार लगाई इस मौके पर धर्मवीर चंदेलिया दीपचंद विजय चंदेलिया सोनू राजकुमार गौतम राजेश विनोद रूपचंद बबलू कैलाश महेश राजेश सुनील सज्जन वह दीपक सहित काफी संख्या में वाल्मीकि समाज के लोग मौजूद रहे