Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

सूरजगढ़ में बेजुबान पक्षियों के लिए बांधे परिंडे

पुराने बस स्टैंड पर परिंडे लगाओ अभियान का शुभारंभ करते थानाधिकारी कमलेश चौधरी
पुराने बस स्टैंड पर परिंडे लगाओ अभियान का शुभारंभ करते थानाधिकारी कमलेश चौधरी

सूरजगढ़, कस्बे के पुराने बस स्टैंड पर शुक्रवार शाम को स्थानीय युवाओ की ओर से परिंडे लगाओ अभियान के तहत एसएचओ कमलेश चौधरी के आतिथ्य में शुभारंभ किया गया। इस मौके पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एसएसचओ कमलेश चौधरी ने कहा की पक्षियों की सेवा के लिए गर्मियो के मौषम में परिंडे लगाना बड़े पुण्य का काम है। ऐसे कार्यो के लिए हम सबको आगे आने होगा। इस दौरान प्राचार्य डॉ रवि शर्मा ,अशोक जांगिड़ ,समाजसेवी सजन हलवाई ,विनय पांडे ,कपिल गोपीनाथका ,सुनील ,मनीष गुरु ,मोहित जोशी आदि मौजूद थे।