Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), आध्यात्मिक समाचार (Spirituality News In Hindi)

सूरजगढ़ में भीषण गर्मी में पक्षियों के लिए लगाए परिंडे

सूरजगढ़[कृष्ण कुमार गाँधी ]  शुक्रवार को कासनी गांव में कांग्रेस पर्यावरण प्रकोष्ठ के जिला उपाध्यक्ष सांवरमल कुमावत के नेतृत्व में युवाओं ने पक्षियों के लिए पानी के परिंडे लगाकर पुण्य का काम किया। इस मौके पर सांवरमल कुमावत ने कहा कि पर्यावरण संतुलन के लिए पशु पक्षियों का महत्वपूर्ण योगदान है इसलिए पर्यावरण के साथ-साथ पशु पक्षियों को भी संरक्षण देना चाहिए। गर्मी के मौसम में पानी के अभाव में काफी पक्षी काल का ग्रास बन जाते है जिन्हे बचाने के लिए हमें अपनी छत, पेड़ पोधों व खेतों में पक्षियों के लिए परिंडे लगाने चाहिए। इस मौके पर हरि कृष्ण बुमरा, सम्पत कुमावत, विक्रम, कृष्ण कुमार, सोमवीर, विजय सिंह, अनिल चायल, दिनेश कुमावत, मुकेश कुमार सहित काफी संख्या में युवाओं ने पक्षियों के संरक्षण का संकल्प लिया।