Posted inAccident News(दुर्घटना समाचार), Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

सूरजगढ़ में कार को बचाने के चक्कर में ट्रोला पलटा, बड़ा हादसा टला

सूरजगढ़[कृष्ण कुमार गाँधी] कार को बचाने के चक्कर में एक सीमेंट से भरा ट्रोला पलट गया गनीमत रही बड़ा हादसा होने से बच गया। जानकारी के अनुसार सोमवार सांय फरट चौराहे से आगे मोड़ में सामने से आ रही एक कार को बचाने के चक्कर में सीमेंट से भरा ट्रोला अनियंत्रित होकर पलट गया हादसे में चालक व परिचालक को कोई चोटें नही आई। ट्रोले में सात सौ कट्टे लोड थे चालक ने बताया वह अजमेर से सीमेंट भरकर अंबाला जा रहा था। हादसे की सुचना मिलते ही ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर चालक व परिचालक को बाहर निकाला।