Posted inAccident News (दुर्घटना समाचार) – झुंझुनू, सीकर, चूरू, Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

सूरजगढ़ में चक्कर खाकर गिरे राहगीर की मौत

सूरजगढ़ [कृष्ण कुमार गाँधी ] कस्बे के मंडी रोड़ पर एक राहगीर की चक्कर खाकर गिरने से मौत हो गई। जीवन ज्योति रक्षा समिति के अशोक जांगिड़ ने बताया कि शुक्रवार सुबह श्यालु निवासी सुमेर सिंह जाट किसी काम से सूरजगढ़ मंडी में आया था रास्ते में जाते समय सुमेर सिंह बीकानेर मिष्ठान भंडार के पास चक्कर खाकर गिर गया। सुचना पर पहुंची जीवन ज्योति रक्षा समिति की एम्बुलेंस से अस्पताल पहुंचाया जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।