Posted inHealth News (चिकित्सा समाचार), Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

सूरजगढ़ में चिकित्सक परामर्श सेवा की शुरुआत

आर एंड आर मल्टीस्पेशलिएटी हॉस्पिटल झुन्झुनू की टीम

अग्रवाल सेवा समिति और आर एंड आर मल्टीस्पेशलिएटी हॉस्पिटल झुन्झुनू के संयुक्त तत्त्वाधान में सूरजगढ़ की अग्रवाल धर्मशाला,गांधी चौक में कल रविवार को नाक, कान और गला रोग विशेषज्ञ डॉ सुनयना सरकार व स्त्री व प्रसुप्ति रोग विशेषज्ञ डॉ संगीता तेतरवाल अपनी सेवाएं देंगी। समिति के मंत्री सुशील ने बताया कि डॉ संगीता तेतरवाल की सेवाएं प्रत्येक रविवार और डॉ सुनयना की सेवाएं प्रथम व तीसरे रविवार को और नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ मुकुल जैन दूसरे व चौथे रविवार को अपनी सेवाएं देंगे।