Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), आध्यात्मिक समाचार (Spirituality News In Hindi)

सूरजगढ़ में धूमधाम से निकाली मूर्ति विसर्जन यात्रा

सूरजगढ़ [कृष्ण कुमार गाँधी ] गुरूवार को धूमधाम से मां दुर्गा मूर्ति विसर्जन यात्रा का आयोजन किया गया। कस्बे के वार्ड नं 19 व बस स्टैंड शिवालय पर चल रहे मूर्ति पूजा महोत्सव का समापन कर पुरे विधि विधान से मां की मूर्ति का विसर्जन किया गया। दोपहर दो बजे वार्ड नं 19 में आयोजित पगला भक्त मंडल ने मंदिर प्रागंण से मूर्ति सिर्जन यात्रा शुरू कर पुरे नगर की परिक्रमा करते हुए हीरालाल जोशी के कुएं पर विसर्जन किया गया। यात्रा के दौरान अलवर से आए कलाकारों ने भगवान शंकर की नांदेश्वर के साथ बारात की मनमोहक झांकी निकाली गई वहीं कलाकारों द्वारा नृत्य प्रस्तुत किया गया। इस मौके पर गोपालदास जी महाराज सहित हजारों की संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।