सूरजगढ़ में ई-मित्र संचालकों ने दिया अनिश्चितकालीन धरना

मांगों को लेकर उपखंड कार्यालय पर धरने पर बैठे ई-मित्र संचालक
मांगों को लेकर उपखंड कार्यालय पर धरने पर बैठे ई-मित्र संचालक

सूरजगढ़ [कृष्ण कुमार गाँधी ] ई-मित्र संचालकों ने अपनी मांगों को लेकर एसडीएम को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर एसडीएम कार्यालय पर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गए। सोमवार को कस्बे के ई-मित्र युनियन ब्लॉक ने ई-मित्र संचालकों का मानदेय तय करने, अटल सेवा केन्द्रों पर कार्यरत ई-मित्र संचालकों को स्थाई किया जाए, बैंक खातों के लेन देन पर ट्रांजेक्सन चार्ज व आयकर विभाग के नोटिस से छूट प्रदान की जाए, कमीशन बढ़ाया जाए शिविरों में लगने वाली ड्यूटी का मानदेय निर्धारित करने का मांग पत्र सौंपकर कार्यवाही करने की मांग की। इस दौरान रमेश कुमार, अजय जांगिड़, राकेश कुमार, प्रमोद कुमार, प्रदीप, धर्मेन्द्र, रवि, अजीत सहित ई-मित्र संचालक मौजूद रहे।