Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), आध्यात्मिक समाचार (Spirituality News In Hindi)

सूरजगढ़ में गुरू पूर्णिमा पर मनाई महाराज दक्ष प्रजापति की जयंती

महाराज दक्ष प्रजापति के चित्र पर माल्यार्पण करते समाज के युवा
महाराज दक्ष प्रजापति के चित्र पर माल्यार्पण करते समाज के युवा

सूरजगढ़, गुरू पूर्णिमा के अवसर पर प्रजापति समाज के युवाओं ने प्रजापति दक्ष जयंती मनाकर उन्हें याद किया। शुक्रवार को प्रजापति समाज के युवाओं ने कस्बे के पुराना बस स्टैंड पर महाराज दक्ष प्रजापति की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर जयंति मनाई। कुम्हार कुमावत महासभा के जिलाध्यक्ष सांवरमल प्रजापत ने बताया कि प्रजापति दक्ष ब्रह्मा के मानस पुत्र व राजाओं के गुरू थे हमें अपने जीवन में उनका अनुसरण करना चाहिए। इस मौके पर शेरसिंह कुमावत, भुवनेश्वर प्रजापत, विष्णु प्रजापत, सुनिल कुमावत, अजय कुमावत, जितेन्द्र कुमावत, दीपक कुमावत मौजूद थे।