Posted inAccident News (दुर्घटना समाचार) - Latest News, Photos, Videos on Road Accident, Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), परेशानी

सूरजगढ़ में झोंपड़ी में आग लगने से पाडे की मौत भैंस की हालत गंभीर, किसान का लाखो का नुकसान

सूरजगढ़ [कृष्ण कुमार गाँधी ] काकोडा गांव के किसान ओमप्रकाश कुमावत के पशुओं के झोंपड़े में आग लगने से उसमें बंधे पाडे  की मौत हो गई जबकि भैंस की हालत गंभीर बनी हुई है। जानकारी के अनुसार ओमप्रकाश किसी काम से चिड़ावा गया हुआ था बच्चे खेत में काम कर रहे थे दोपहर में दो ढ़ाई बजे अज्ञात कारणों से पशुओं के झोंपड़े में आग लगने से उसमें बंधी भैंस व पाडा  बुरी तरह झुलस गए जब तक घरवाले व पड़ोसी पहुंचे पाडे  की तो मौके पर ही मौत हो गई जबकि भैंस की हालत गंभीर बनी हुई है। सुचना पर पहुंचे सूरजगढ़ पशु चिकित्सा प्रभारी ने भैंस को उपचार दिया लेकिन उन्होनें बताया कि भैंस बहुत ज्यादा जल चुकी है बचने की संभावना  बहुत कम है। पिडि़त किसान ओमप्रकाश ने बताया कि वह सालभर पहले ही 90 हजार रूपए में भैंस खरीदकर लाया था वहीं 10 से 15 हजार कीमत का पाडा था।