Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

सूरजगढ़ में ममता बनर्जी का पुतला फुंककर जताया रोष

ममता बनर्जी का पुतला फुंकते हिंदु वाहिनी के कार्यकर्ता
ममता बनर्जी का पुतला फुंकते हिंदु वाहिनी के कार्यकर्ता

सूरजगढ़[कृष्ण कुमार गाँधी ] असम में एनआरसी के मुद्दे पर देश में गृह युद्ध की धमकी देने से आक्रोशित कस्बे के हिंदु वाहिनी के सदस्यों ने ममता बनर्जी का पुतला फुंककर आक्रोश जताया। वाहिनी के तहसील अध्यक्ष पुनित बडग़ुर्जर के नेतृत्व में शुक्रवार को नगरपालिका चौक में कार्यकर्ताओं ने पश्चिमी बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का पुतला फुंककर रोष जताया व नारेबाजी की। इस मौके पर हिंदु वाहिनी सेना के कार्यकर्ता मौजूद रहे।