Posted inHealth News (चिकित्सा समाचार), Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

सूरजगढ़ में मौसमी बिमारियों की रोकथाम के लिए बैठक आयोजित

सूरजगढ़ [कृष्ण कुमार गाँधी ] चिकित्सा विभाग के निर्देशानुसार स्वास्थ्य आपके द्वार तहत कस्बे के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में मौसमी बिमारियों की रोकथाम के लिए शनिवार को बीसीएमओ डॉ. श्रवण चौधरी की अध्यक्षता बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें समस्त चिकित्सा प्रभारी, एलएचवी व आशा सुपरवाईजर मॉजूद रही। डॉ. श्रवण चौधरी ने बताया कि 15, 16 अक्टुबर को चलने वाले अभियान के तहत घर-घर जाकर लोगों को मौसमी बिमारियों की रोकथाम के लिए जागरूक किया जाएगा डेंगु, जीका वाइरस के बढ़ते प्रभाव को रोकने के लिए नालियों व जहां गंदा पानी जमा हो रहा है वहां जला हुआ तेल व साफ पानी में टेमीफोस दवा का छिडक़ाव किया जाएगा।