Posted inHealth News (चिकित्सा समाचार), Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

सूरजगढ़ में निःशुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित

सूरजगढ़ के अग्रसेन भवन गांधी चौक में अग्रसेन जन कल्याण समिति व झुन्झुनू स्थित आर एंड आर मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल के संयुक्त तत्वाधान में निःशुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित किया गया। शिविर में 275 रोगी लाभान्वित हुए। शिविर में नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ मुकुल जैन व जनरल फीजिशियन डॉ अंकित जैन ने अपनी निशुल्क सेवाए दी। डॉ अकिंत जैन ने 50 मरीज तथा डॉ मुकुल जैन ने 225 मरीजो कि जांच की। शिविर में 53 मोतियाबिंद के ऑपरेशन, 28 अन्य नेत्र संबंधित ऑपरेशन के मरीजों का रजिस्ट्रेशन किया गया। शिविर में अग्रसेन जन कल्याण समिति के सदस्यों कमल किशोर कनोडिया, सुशील कुमार शेखसरिया, विनोद चौधरी, बाल किशन छाबड़िया नन्द किशोर डिडवानिया, बाबूलाल डिडवानिया, शिवरतन हलवाई और सुशिल जैन ने डॉक्टर्स टीम का स्वागत किया गया। डॉ जैन ने इस अवसर पर आज की व्यस्त दिनचर्या में आंखों की किस तरह से देखभाल की जाये इसकी जानकारी भी लोगो को प्रदान की। जिससे आखों को कोई नुकसान न हो। प्रदीप सिंह, सुभाष, संदीप व कविता ने शिविर में भागीदारी निभाई।