Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), अजब गजब

सूरजगढ़ में पांचवीं बेटी के जन्म पर मनाई खुशी

बेटी जन्म पर कुआं पुजन करती जच्चा
बेटी जन्म पर कुआं पुजन करती जच्चा

सूरजगढ़ [कृष्ण कुमार गाँधी ] कस्बे के वार्ड 13 के ड्रोलिया भगवती मंदिर के पास रहने वाले बजरंगलाल शर्मा के घर 5वीं पौत्री होने पर खुशी मनाई गई। दादी पुष्पा देवी ने मिठाई बांटकर खुशी का इजहार किया तो वहीं नन्ही बेटी के जन्म पर पिता गोविंद शर्मा की खुशी का ठिकाना ही नहीं रहा। बेटियों को बेटे के समान मानने वाले गोविंद की पत्नी सुधा देवी ने बेटी जन्म पर कुआं पूजन किया। इस दौरान दादी और परिवार की महिलाओं और बेटियों ने जमकर ठुमके लगाए। गोविंद के पहले से 4 पुत्रियां कृतिका, केशवी, मुस्कान और धृति है। बेटी के पिता गोविंद का सपना अपनी सभी बेटियों को उच्च शिक्षित करना है ताकि बेटियां आत्मनिर्भर हो सके। कस्बे के गणमान्य लोगों ने बेटी को आशीर्वाद दिया और परिवार की इस पहल की जमकर सराहना की