Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), परेशानी

सूरजगढ़ में पिकअप चोरी के मामले में मंडी व्यापारी मिले विधायक से

सूरजगढ़, हाल ही में अनाज मंडी व्यापारी रामअवतार गुप्ता के घर के सामने से पिकअप गाड़ी चोरी होने के मामले में अनाज मंडी के व्यापारी मंडी अध्यक्ष  किशन बिलोटिया के नेतृत्व में सूरजगढ़ विधायक श्रवण कुमार से मिले वह पिक अप बरामद कराने और चोरों को गिरफ्तार करवाने की मांग की विधायक श्रवण कुमार ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जिला एसपी मनीष अग्रवाल डीवाईएसपी सौरभ तिवाडी व थाना अधिकारी सूरजगढ़ कमलेश चौधरी से मामले को लेकर बात की अधिकारियों ने जल्द से जल्द पिकअप बरामद करने और चोरों को गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया। मौके पर राम अवतार गुप्ता, शिव प्रसाद शर्मा, रवि सूदरानियां, विजय सिंघानची, मुकेश गाड़ोदिया सीताराम जिंदल, मुरारी हलवाई, पप्पू चौधरी,बृजलाल बुहानीया, सीताराम उरीकावाला, निवास बिलोटीया, भगतराम मालडीया, संतकुमार पत्थरवाला सहित काफी व्यापारी मौजूद थे  विधायक निवास पर पहुंचे अनाज मंडी व्यापारियों ने गांधी मंदिर स्कूल के नाम से प्रचलित राजकीय माध्यमिक विद्यालय सूरजगढ़ में बरामदा निर्माण करवाने की विधायक श्रवण कुमार के सामने मांग रखी मंडी व्यापारियों की मांग पर विधायक श्रवण कुमार ने बरामदा निर्माण के लिए 5 लाख की राशि अपने कोटे से स्वीकृत की है। वही व्यापारियों ने मंडी क्षेत्र में सुलभ शौचालय की भी मांग की जिसे विधायक श्रवण कुमार ने जल्द से जल्द स्वीकृति दिलाने का आश्वासन दिया।हे।