Posted inEducation News (एजुकेशन समाचार), Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), शख्सियत

सूरजगढ़ में पौधारोपण कर मनाई गांधी व शास्त्री जी की जयंती

सूरजगढ़ [कृष्ण कुमार गाँधी ] राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पौधारोपण कर उन्हे याद किया। कस्बे के आरकेजेके बरासिया कॉलेज परिसर में मंगलवार को मुख्य अतिथि डॉ. अरूण कुमार पुष्करणा व अध्यक्षता कर रहे सचिव डॉ. एन.एल. अरडावतिया ने पौधारोपण किया। प्राचार्य डॉ. रवि शर्मा ने बताया कि एनएसएस शिविर प्रभारी माया जांगिड़, सुभाष शर्मा व भरत शर्मा के नेतृत्व में स्वयं सेवकों ने श्रमदान कर पेडा़े की सुरक्षा करने का संकल्प लिया। इस दौरान मुख्य अतिथि ने बच्चों को गांधी जी के आदर्शो पर चलने का आह्वान किया। वहीं कस्बे के टैगोर चिल्ड्रेन एकेडमी, सरस्वती शिशु मंदिर, मधुकर श्याम महाविद्यालय, सरस्वती विद्या मंदिर कॉलेज, ज्ञानकुंज महाविद्यालय में भी गांधी जी व शास्त्री के चित्रों पर पुष्प अर्पित कर उन्हे याद किया।