Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

सूरजगढ़ मेे सामाजिक एकता मंच की बैठक का आयोजन 20 को

सूरजगढ़[कृष्ण कुमार गाँधी] विभिन्न समस्याओं को लेकर सामाजिक एकता मंच की तरफ सेे रविवार को अंबेडकर भवन मेे सीताराम पंवार की अध्यक्षता मे बैठक का आयोजन किया जाएगा। मंच संयोजक ने बताया कि बैैठक के दौरान वर्तमान हालात मे सामाजिक, राजनैतिक औैर आर्थिक परिवर्तन दशा आर दिशा तथा मानवीय स्तर पर विस्तृृृत चर्चा की जावेगी। बैठक में कस्बे सहित आस-पास के समाजसेवी व शिक्षाविद् भाग लेगें।