Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), आज का क्राइम न्यूज़ - ताज़ा आपराधिक घटनाओं की खबरें | Crime News Today in Hindi

सूरजगढ़ में संदिग्धावस्था में युवक की मौत

मृतक सुनिल का फाईल फोटो
शव का पोस्टमार्टम करवाती पुलिस व परिजन

सूरजगढ़ [कृष्ण कुमार गाँधी ] कस्बे के युवक की संदिग्धावस्था में मौत हो जाने पर परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। जानकारी के अनुसार मृतक सुनिल नायक(24) की मां ने रिपोर्ट दी है कि उसका लडक़ा सुनिल शनिवार सुबह करीब 11 बजे घर से सेही जाने की कहकर निकला था। शाम करीब 5 बजे किसी व्यक्ति ने फोन करके सुचना दी कि उनका लडक़ा सेही रोड़ पर बेहोशी की हालत में पड़ा हुआ है। सुचना पाकर सुनिल की बेवा मां व दो तीन अन्य जने गाड़ी लेकर घटनास्थल पर पहुंचे तो सुनिल घायलावस्था में पड़ा हुआ था। सुनिल को चिड़ावा के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया जहां से डॉक्टरों ने गंभीर हालत में झुंझुनूं रैफर कर दिया वहां से जयपुर ले जाते समय रास्ते में नवलगढ़ के पास सुनिल की मौत हो गई। पुलिस ने शव का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाके परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
-उधारी दिए हुए रूपए लेने गया था सुनिल

मृतक सुनिल का फाईल फोटो

सुनिल के चाचा छाजुराम ने बताया के सुनिल और उसका छोटा भाई दोनों विदेश में रहते है। सुनिल ने अपने मामा के लडक़े के ससुराल सेही में करीब तीन लाख रूपए उधार दे रखे थे। शनिवार को सुबह सुनिल रिश्तेदारों से रूपए लेने के लिए ही सेही गया था लेकिन लगता है उन्होनें रूपयों के लिए सुनिल की हत्या कर दी।
-बेवा मां पर टुटा दु:खों का पहाड़
सुनिल की बेवा मां ने रोते हुए कहा कि सुनिल ही घर का मुखिया था उसके पापा की मौत तो जब सुनिल तीन महिने का था तभी हो गई थी। उसके जाने के बाद अब मै किसके सहारे जिंदगी गुजारूगीं।