Posted inEducation News (एजुकेशन समाचार), Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

सूरजगढ़ में शक्ति दिवस पर लिया नव भारत निर्माण का संकल्प

सूरजगढ़[कृष्ण कुमार गाँधी]  पोकरण परमाणु परिक्षण दिवस के 20 वर्ष पूर्ण होने पर शक्ति संकल्प दिवस मनाया गया जिसमें युवाओं ने नव भारत निर्माण का संकल्प लिया। शुक्रवार को कस्बे के सरस्वती स्कूल प्रागंण में आयोजित शक्ति संकल्प दिवस की मुख्य अतिथि सांसद संतोष अहलावत थी। इस मौके पर उन्होनें पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का जिक्र करते हुए कहा कि उन्होनें परमाणु परिक्षण करके विश्व में भारत का डंका बजाया था। इस दौरान जिला प्रभारी मनीष धनखड़, सह प्रभारी तन्मय अहलावत, महामंत्री संतोष कुमावत, संदीप शर्मा, राकेश नांदवाला, सह संयोजक तुफैल पठान, बुहाना प्रधान कविता यादव सहित कार्यकर्ताओं ने नव भारत निर्माण का संकल्प लिया। इस मौके पर वरिष्ठ कार्यकर्ताओं को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया।