Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), आध्यात्मिक समाचार (Spirituality News In Hindi)

सूरजगढ़ में श्री रूडाणा बालाजी धाम दोबड़ा का आठवां वार्षिकोत्सव शुरू

सूरजगढ़[कृष्ण कुमार गाँधी ]  श्री रूडाणा बालाजी धाम दोबड़ा का पांच दिवसीय आठवां वार्षिकोत्सव समारोह पुजारी अनिल शर्मा के नेेतृत्व में बुधवार को धूमधाम से शुरू हुआ। महायज्ञ का आयोजन सीकर से पधारे आचार्य धर्मेन्द्र के सानिध्य में 15 विद्वान पंडितों द्वारा पूर्ण किया जायेगा जिसमें पांच दिन तक श्रीराम महायज्ञ का आयोजन होगा। बुधवार सुबह महिलाओं ने पुरे गांव कलश यात्रा के निकाली उसके बाद यज्ञ शुरू किया गया। पुजारी अनिल शर्मा ने बताया कि 19 मई को रात्री जागरण होगा जिसमें मुकेश फौजी एंड पार्टी द्वारा भजनों की प्रस्तुती दी जायेगी 20 मई को रूपाणा धाम भीमसर के परम पूज्य श्री पवन जी महाराज व श्री श्री 1008 श्री विद्यार्थी महाराज (पीठाधीश्वर श्री सिद्धि विनायक मंदिर खेतड़ी) के कर कमलों द्वारा यज्ञ की पूर्णाहूति दी जायेगी। इस दौरान मंदिर में पधारने वाले श्रद्धालुओं के लिए भंडारे का आयोजन किया जायेगा।