Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 10 हजार का इनामी हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार

Surajgarh police arrest rewarded history-sheeter in illegal arms case

अवैध हथियार उपलब्ध कराने के मामले में वांछित था आरोपी

सूरजगढ़ (झुंझुनूं)।पुलिस थाना सूरजगढ़ और DST टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए
अवैध हथियार सप्लाई के मामले में
10,000 रुपये के इनामी व हिस्ट्रीशीटर अपराधी
पुरुषोत्तम उर्फ पहलवान को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।

वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में कार्रवाई

यह कार्रवाई
पुलिस अधीक्षक झुंझुनूं बृजेश ज्योति उपाध्याय (IPS) के निर्देशानुसार,
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र सिंह राजावत (RPS) के मार्गदर्शन एवं
वृत्ताधिकारी चिड़ावा विकास धींधवाल के सुपरविजन में की गई।

कार्रवाई का नेतृत्व
थानाधिकारी सूरजगढ़ रणजीत सिंह (पु.नि.) ने गठित पुलिस टीम के साथ किया।

आर्म्स एक्ट के मामलों में था वांछित

पुलिस के अनुसार

  • आरोपी पुरुषोत्तम उर्फ पहलवान
  • आर्म्स एक्ट के दो मामलों में वांछित चल रहा था
  • उस पर कुल 15 आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं
  • लंबे समय से फरार होने के कारण उस पर ₹10,000 का इनाम घोषित था

कैसे हुआ खुलासा

पुलिस ने बताया कि
22 अक्टूबर 2025 को
एचएस चेकिंग के दौरान
मुखबिर से सूचना मिली कि
आकाश उर्फ शूटर और एक अन्य युवक
मोटरसाइकिल से
ढाणी श्यामा से दोबड़ा की ओर जा रहे हैं।

सूचना पर पुलिस टीम ने
मिठिया जोहड़ी, दोबड़ा के पास नाकाबंदी कर
दोनों को रोका।

पहले ही हो चुके हैं दो आरोपी गिरफ्तार

तलाशी के दौरान

  • आकाश उर्फ शूटर के पास से
    एक देशी कट्टा बरामद हुआ
  • राहुल पंघाल के पास से
    दो जिंदा कारतूस व एक खाली कारतूस मिले

दोनों आरोपियों को
गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा (JC) में भेजा जा चुका है।

पूछताछ में सामने आया नाम

पूछताछ के दौरान
आकाश और राहुल ने खुलासा किया कि
अवैध हथियार उन्होंने
पुरुषोत्तम उर्फ पहलवान, निवासी दोबड़ा से खरीदे थे।

इसके बाद से
आरोपी पुरुषोत्तम फरार चल रहा था,
जिसे अब गिरफ्तार कर गहन अनुसंधान किया जा रहा है।