सूरजगढ़ पुलिस ने 10 साल से फरार धोखाधड़ी के आरोपी को किया गिरफ्तार
सूरजगढ़ (झुंझुनू), सूरजगढ़ पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए 10 साल से फरार चल रहे धोखाधड़ी के आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने नौकरी दिलाने के नाम पर एक युवक से ₹4.24 लाख की ठगी की थी।
मामला 2015 का, आरोपी 10 साल से था फरार
थानाधिकारी श्री धर्मेन्द्र कुमार ने बताया कि दिनांक 6 नवंबर 2015 को परिवादी सुरेन्द्र सिंह पुत्र होशियार सिंह निवासी वार्ड नं. 13, सूरजगढ़ ने न्यायालय के माध्यम से रिपोर्ट दर्ज करवाई थी।
परिवादी का आरोप था कि आरोपीगण ने उसे नौकरी दिलाने का झांसा देकर ₹4,24,000 की ठगी की। मामले में अनुसंधान के दौरान आरोपी राजेन्द्र सिंह पुत्र भरत सिंह (उम्र 39 वर्ष), निवासी जसरासर, थाना रतननगर, जिला चुरू के खिलाफ अपराध प्रमाणित पाया गया।
टीम ने चुरू से पकड़ा आरोपी
थाना सूरजगढ़ की विशेष टीम ने आरोपी की लगातार निगरानी करते हुए मुखबिर की सूचना पर उसे ग्राम जसरासर, थाना रतननगर (जिला चुरू) से गिरफ्तार किया।
आरोपी के खिलाफ न्यायालय से धारा 299 सीआरपीसी के तहत वारंट जारी किया गया था।
पुलिस ने दी जानकारी
थानाधिकारी धर्मेन्द्र कुमार ने बताया कि आरोपी को न्यायालय में पेश किया जाएगा। सूरजगढ़ पुलिस लगातार फरार आरोपियों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान चला रही है ताकि आमजन में कानून के प्रति विश्वास बना रहे।