Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

Jhunjhunu News: सूरजगढ़ में जानलेवा हमले के तीन आरोपी गिरफ्तार

Surajgarh police arrested three accused in attempted murder case

घटना का विवरण

थाना सूरजगढ़ क्षेत्र के गांव बेरला में 14 अक्टूबर 2025 को सुखवीर पुत्र रणधीर सिंह पर खेत में काम करते समय तीन लोगों ने कुल्हाड़ी से हमला कर दिया।
घायल सुखवीर को गंभीर हालत में जयपुर के मणिपाल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका बयान दर्ज किया गया।


मजरूब का बयान

सुखवीर ने बताया कि जब वह खेत में था, तब पड़ोसी जयप्रकाश उर्फ ढोला, नरेन्द्र उर्फ लीलिया और अजय उर्फ धाकड़िया पेड़ काट रहे थे।
रोकने पर तीनों ने गाली-गलौज कर पीठ पर कुल्हाड़ी से वार किया, जिससे वह घायल हो गया।
उसकी मां, ताई और भाई के मौके पर पहुंचने से जान बची।


पुलिस की त्वरित कार्रवाई

घटना की गंभीरता को देखते हुए थानाधिकारी धर्मेन्द्र कुमार के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की गई।
टीम ने आसूचना और साक्ष्य एकत्र कर त्वरित कार्रवाई करते हुए तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।


गिरफ्तार आरोपी

  1. अजय कुमार उर्फ धाकड़िया पुत्र धर्मपाल, जाति मेघवाल, उम्र 24 वर्ष, निवासी बेरला।
  2. जयप्रकाश उर्फ ढोला पुत्र सुभाषचंद, जाति जाट, उम्र 25 वर्ष, निवासी बेरला।
  3. नरेन्द्र कुमार उर्फ लीलिया पुत्र पुरणमल, जाति मेघवाल, उम्र 24 वर्ष, निवासी बेरला।

अधिकारी बोले – “कानून से कोई ऊपर नहीं”

थानाधिकारी धर्मेन्द्र कुमार ने बताया कि —

“पुलिस ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। कानून अपने हाथ में लेने वालों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे।”


उच्चाधिकारियों का मार्गदर्शन

कार्रवाई पुलिस अधीक्षक बृजेश ज्योति उपाध्याय (IPS), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक देवेंद्र सिंह राजावत (RPS)
और वृताधिकारी चिड़ावा विकास धींधवाल के मार्गदर्शन में की गई।