Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

Jhunjhunu News: “नटवरलाल” से चोरी का माल लेने वाला हीरालाल गिरफ्तार

Surajgarh police recover stolen jewelry worth five lakh rupees

सुरजगढ़ पुलिस ने 5 लाख का चोरी का माल बरामद किया

सुरजगढ़ पुलिस थाना सुरजगढ़ की टीम ने चोरी का माल लेने वाले आरोपी हीरालाल को गिरफ्तार कर करीब 5 लाख रुपये के आभूषण बरामद किए।

पुलिस अधीक्षक बृजेश ज्योती उपाध्याय IPS के निर्देशन और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र सिंह राजावत RPS के मार्गदर्शन में थाना सुरजगढ़ की टीम ने इस सफलता को अंजाम दिया।


घटना का विवरण

18 अक्टूबर 2025 को सन्दीप महाजन, निवासी वार्ड नंबर 5, सूरजगढ़ ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि उनके घर से करीब 40 लाख रुपये के सोने और चांदी के आभूषण चोरी हो गए। प्रारंभिक जांच में घर के कर्मचारी कृष्ण कुमार और सियाराम शर्मा मुख्य आरोपी पाए गए।

“घटना की गंभीरता को देखते हुए विशेष टीम का गठन कर आरोपियों की गिरफ्तारी और माल बरामद किया गया,” – पुलिस निरीक्षक धर्मेन्द्र कुमार


कार्यवाही और गिरफ्तारी

  • टीम ने कृष्ण कुमार और सियाराम शर्मा को गिरफ्तार किया।
  • चोरी का माल लेने वाले हीरालाल (36 वर्ष, निवासी वार्ड 25, चिडावा) को गिरफ्तार किया गया।
  • आरोपियों के कब्जे से करीब 5 लाख रुपये के आभूषण बरामद किए गए।

पुलिस का संदेश

  • सुरजगढ़ पुलिस ने आमजन से अपील की है कि घर-परिवार की सुरक्षा पर ध्यान दें
  • चोरी और आपराधिक गतिविधियों में शामिल होने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।