Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

Jhunjhunu News : प्रियंका जाखड़ का CID में चयन, गांव में सम्मान

Priyanka Jakhar honoured after CID selection in Surajgarh village

कुम्हारों का बास में बेटी की सफलता पर जश्न

झुंझुनूं जिले के सूरजगढ़ उपखंड के निकटवर्ती ग्राम कुम्हारों का बास में प्रियंका जाखड़ के CID (क्राइम इन्वेस्टिगेशन डिपार्टमेंट) में चयन होने पर गांव में खुशी का माहौल रहा।

इस अवसर पर आदर्श समाज समिति इंडिया सहित विभिन्न सामाजिक संगठनों की ओर से सम्मान समारोह आयोजित किया गया।


पुष्पमाला, शॉल और साफा पहनाकर सम्मान

समारोह में प्रियंका जाखड़ को:

  • पुष्पमाला पहनाई गई
  • शॉल-दुपट्टा व साफा ओढ़ाया गया
  • मिठाई खिलाकर खुशियां साझा की गईं

साथ ही लेखक धर्मपाल गांधी द्वारा लिखित पुस्तक “आजादी की राहों में” प्रियंका को भेंट की गई।


पंचायत और समाज का सम्मान

काजड़ा प्रशासक मंजू तंवर ने पंचायत की ओर से शॉल ओढ़ाकर बधाई दी।
इस मौके पर धर्मपाल गांधी, सुनील गांधी, मनजीत सिंह तंवर, उप-सरपंच राकेश कुमार मनीठिया सहित अनेक सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद रहे।


पिता रघुवीर जाखड़ का भावुक बयान

प्रियंका के पिता रघुवीर जाखड़ ने कहा—

“मेरे दोनों बेटे पहले से ही राजकीय सेवा में हैं। प्रियंका सबसे छोटी है, पढ़ाई में होशियार रही है और उसने कड़ी मेहनत की। आज हमारे परिवार के लिए गर्व और खुशी का दिन है।”

उन्होंने बताया कि प्रियंका का चयन CID और राजस्थान पुलिस (टेलीकम्युनिकेशन विभाग)—दोनों में हुआ है, लेकिन वह CID ज्वॉइन करेंगी


बड़ी संख्या में ग्रामीण रहे मौजूद

सम्मान समारोह में सत्यवीर जाखड़, दरिया सिंह डीके, प्यारेलाल चाहर, चौथमल खाटीवाल, राजू जाखड़, शिशपाल चाहर, जयसिंह मनीठिया, घड़सीराम, श्योपाल चाहर, महावीर जाखड़, दिनेश सांगवान, सुभाष जाखड़, विनोद जाखड़ सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण, महिलाएं और युवा मौजूद रहे।


आभार व्यक्त

कार्यक्रम के अंत में रघुवीर जाखड़ ने सभी उपस्थित लोगों का आभार व्यक्त किया।