Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

सूरजगढ़ तहसील का कार्यभार चिड़ावा तहसीलदार को सौंपा

Surajgarh tehsil charge given to Chirawa tehsildar by administration

झुंझुनूं | प्रशासनिक व्यवस्था को सुचारु बनाए रखने के लिए जिला कलेक्टर डॉ. अरुण गर्ग ने एक महत्वपूर्ण आदेश जारी किया है।

इस आदेश के तहत चिड़ावा तहसीलदार को अब सूरजगढ़ तहसीलदार का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है। यह बदलाव प्रशासनिक कारणों से किया गया है।


पहले कौन देख रहा था कार्यभार?

इससे पूर्व सूरजगढ़ तहसीलदार का कार्य अतिरिक्त रूप से बुहाना के नायब तहसीलदार को सौंपा गया था। अब यह जिम्मेदारी एक वरिष्ठ अधिकारी यानी तहसीलदार चिड़ावा को दी गई है।


आदेश का उद्देश्य क्या है?

जिले में तहसील स्तरीय प्रशासनिक सुगमता बनाए रखने और कार्यों में तेजी लाने हेतु यह निर्णय लिया गया है। सूरजगढ़ क्षेत्र में सरकारी सेवाओं और राजस्व कार्यों में अब अपेक्षित सुधार की उम्मीद जताई जा रही है।