Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

सूरजगढ़ चोरी मामले में बड़ा खुलासा, माल खरीदने वाला माणकचंद गिरफ्तार

Jhunjhunu police arrest stolen goods buyer in Surajgarh theft case

40 लाख की चोरी के मामले में अब तक 6 आरोपी गिरफ्तार

झुंझुनूंपुलिस थाना सूरजगढ़ क्षेत्र में हुई बड़ी चोरी के मामले में पुलिस ने अहम सफलता हासिल करते हुए चोरी का माल खरीदने वाले आरोपी माणकचंद को गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में अब तक कुल 6 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है।

वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में कार्रवाई

यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक बृजेश ज्योति उपाध्याय (IPS) के निर्देशानुसार,
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) देवेन्द्र सिंह राजावत (RPS) एवं
वृत्ताधिकारी चिड़ावा विकास धींधवाल (RPS) के मार्गदर्शन में
थानाधिकारी रणजीत सिंह, पुलिस थाना सूरजगढ़ के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा की गई।

क्या है पूरा मामला?

दिनांक 19 अक्टूबर 2025 को परिवादी संदीप पुत्र राजेन्द्र प्रसाद, निवासी वार्ड नंबर 5 सूरजगढ़, ने रिपोर्ट दर्ज करवाई कि

  • 18 अक्टूबर की शाम को उन्होंने पूजा हेतु
  • अपने मकान के एक कमरे के फर्श में सोने-चांदी के आभूषण छिपाकर रखे थे
  • बाद में देखने पर आभूषण गायब मिले

जांच में सामने आया कि घर में काम करने वाले कृष्ण कुमार और सियाराम शर्मा ने मिलकर लगभग 40 लाख रुपये के जेवरात चोरी किए।

अब तक की गई बरामदगी

पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए

  • आरोपी कृष्ण के कब्जे से करीब 15 लाख रुपये के आभूषण
  • आरोपी सियाराम से 10 लाख रुपये नकद
  • चोरी का माल खरीदने वाले प्रकाश सोनी व सूरज से लगभग 13 लाख रुपये के सोना-चांदी के गहने
    बरामद किए जा चुके हैं।

माणकचंद गिरफ्तार, नकदी बरामद

ताजा कार्रवाई में चोरी का माल खरीदने वाले आरोपी
माणकचंद पुत्र घीसाराम, जाति सुनार, उम्र 46 वर्ष,
निवासी वार्ड नंबर 18, राणी सती मंदिर के पास, चिड़ावा
को गिरफ्तार किया गया है। उसके कब्जे से 10,000 रुपये नकद बरामद किए गए हैं।

जांच जारी, और खुलासों की संभावना

पुलिस का कहना है कि मामले में अनुसंधान जारी है और आगे भी और गिरफ्तारी व बरामदगी की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता।