Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

सूरजगढ़ विधानसभा के प्रगतिशील किसानों का दल दिल्ली रवाना

कृषि विज्ञान केन्द्र आबुसर के कृषि वैज्ञानिक शनिवार को सूरजगढ़ विधानसभा के प्रगतिशील किसानों के 45 सदस्यीय दल को लेकर दिल्ली रवाना हुए। यात्रा प्रभारी डॉ. एसएम मेहता प्रभारी कृषि विज्ञान केन्द्र आबुसर ने बताया कि मोई भारू, मोई सद्दा, भैसावता, गोठ, ढ़ाढोत, रायपुर सहित क्षेत्र के गांवों से बजरंग सोमरा, हेतराम, गणेश सैनी, कमल चाहर, सत्यवीर सहित किसानों का दल दिल्ली के पुसा कृषि अनुसंधान केन्द्र में आयोजित राष्ट्रीय सेमीनार में पहुंचे, जहां पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सेमीनार को संबोधित करते हुए किसानों को केन्द्र सरकार की ओर से किसानों के लिए लागु की गई योजनाओं के बारे में जानकारी दी। सेमीनार में कृषि के आधुनीकिकरण के बारे में भी बताया गया।