सुरेश सैनी ने 192 मतों से जीत दर्ज कर प्रदेशाध्यक्ष पद संभाला
जयपुर/झुंझुनूं, सैनी समाज कर्मचारी एवं अधिकारी विकास संस्था राजस्थान के त्रिवार्षिक चुनाव रविवार को जयपुर के विद्याधर नगर स्थित महात्मा ज्योतिबा फुले राष्ट्रीय संस्थान में संपन्न हुए। इस चुनाव में सुरेश सैनी (मुख्य नियंत्रक, उत्तर पश्चिम रेलवे) ने शानदार जीत दर्ज करते हुए संस्था के प्रदेशाध्यक्ष पद पर कब्जा जमाया।
मतगणना का परिणाम
संस्था के कुल 6626 पंजीकृत मतदाताओं में से 1734 मत पोल हुए।
मतगणना के अनुसार—
- सुरेश सैनी (जयपुर) को 787 मत मिले,
- यादराम सैनी (भरतपुर) को 595 मत,
- नरेंद्र सैनी (अलवर) को 348 मत प्राप्त हुए।
सुरेश सैनी ने यादराम सैनी को 192 मतों के अंतर से हराकर प्रदेशाध्यक्ष का चुनाव जीता।
चुनाव प्रक्रिया पारदर्शी रही
निर्वाचन अधिकारी गणेश सैनी एडवोकेट और उनकी टीम ने पूरी प्रक्रिया को पारदर्शी एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न करवाया। मतदान के दौरान संगठन के विभिन्न जिलों से प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
झुंझुनूं शाखा ने दी बधाई
जीत की घोषणा के बाद सैनी समाज कर्मचारी एवं अधिकारी विकास संस्था, झुंझुनूं शाखा की ओर से नव निर्वाचित प्रदेशाध्यक्ष को हार्दिक बधाइयाँ दी गईं।
बधाई देने वालों में—
डॉ. कमलचंद सैनी (संरक्षक), जिलाध्यक्ष चंद्रप्रकाश धूपिया, झुंझुनूं ब्लॉक अध्यक्ष व्याख्याता दलीप सैनी, खेतड़ी ब्लॉक अध्यक्ष जितेंद्र सैनी, नवलगढ़ ब्लॉक अध्यक्ष हरिराम सैनी, उदयपुरवाटी ब्लॉक अध्यक्ष मदनलाल सैनी, अध्यापक महेश सैनी, व्याख्याता सुनील कुमार सैनी, सुंदरलाल प्रबंधक, पार्षद प्रदीप कुमार सैनी, पार्षद बुधराम सैनी, संतोष सैनी कांग्रेस जिला प्रवक्ता, रामकरण सैनी, सत्यनारायण हलकारा, महेंद्र सैनी अध्यापक, नरोत्तम सैनी व्याख्याता आदि ने बधाई दी।