Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), शख्सियत

सुरपुरा के रिटायर्ड सुबेदार मेजर सैनी बने पर्यावरण प्रेमियों के लिए मिशाल

सुरपुरा में सार्वजनिक स्थल पर पौधारोपण करते रिटायर्ड सुबेदार मेजर बनवारीलाल सैनी
सुरपुरा में सार्वजनिक स्थल पर पौधारोपण करते रिटायर्ड सुबेदार मेजर बनवारीलाल सैनी

बाघोली, सुरपुरा में मंगलवार को रिटायर्ड सुबेदार मेजर बनवारीलाल सैनी ने अपनी पेंशन के खर्चे से सार्वजनिक व आसपास के खेतों में छायादार पौधे लगाये। सुबेदार मेजर ने बताया कि सुरपुरा के सार्वजनिक स्थल व आसपास के खेतों में 15 पौधे छायादार व फलदार के पौधे लगाये गये। सुबेदार ने अपने परिश्रम से लगाये गये पौधों की देखभाल व पानी डालने का जिम्मा भी लिया। सुबेदार ने यह भी बताया कि हर महीने मिलने वाली पेंशन से ओर भी पौधे लगाये जावेगें।