सुरपुरा में भामाशाह सुबेदार मेजर ने सडक़ में गहरे गढ्ढे को मोहरम डलवाकर किया श्रमदान

सुरपुरा में मुख्य सडक़ पर पड़े गहरे गडढे पर डलवाई गई मोहरम व पास में खडे ग्रामीण
सुरपुरा में मुख्य सडक़ पर पड़े गहरे गडढे पर डलवाई गई मोहरम व पास में खडे ग्रामीण

बाघोली, सुरपुरा में बरसाती पानी से सडक़ में भरने वाले गहरे गडढे से परेशान लोगो ने भामाशाह सुबेदार मेजर बनवारीलाल सैनी को समस्या बताई। समस्या को देखते हुए सुबेदार मेजर ने पीडब्लुडी विभाग के अधिकारियो को पत्र लिखकर 23.6.18 को गहरे गडढे को भरवाने की मांग की थी। लेकिन विभाग के अधिकारियों ने आश्वासन तो दे दिया लेकिन कार्य नही करवाया। ग्रामीणों ने सुबेदार मेजर को दुबारा कहने पर सोमवार सांय को ग्रेवल की मोहरम डलवाकर गहरे गडढे को समतल करवा दिया अब बरसाती पानी सडक़ पर नही भरेगा। इसके साथ तीन स्थानो पर भी 300 फीट में पानी भरने वाले स्थानों पर मोहरम डलवा दी है। प्रेमसिंह केनेतृत्व में दर्जनों ग्रामीणों ने सुबेदार मेजर का आभर जताया ।