Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), परेशानी

सुरपुरा में मन्दार बाबा के पास बनी टंकी में पानी नही आने से ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

बाघोली, सुरपुरा में मन्दार बाबा के मंदिर के पास बनी टंकी में पानी नही आने पर ग्रामीणों ने सरपंच के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। ग्रामीण पंकज मीणा ने बताया कि इस टंकी की सप्लाई लाईन की पाईप हल्के डालने से आये दिन लाईन खराब हो जाने से पानी नही आ रहा है इस बारे में सरपंच को भी अवगत करवा दिया है लेकिन पाईप लाईन ठीक नही की गई है। ग्रामीणों ने बताया कि यह टंकी सरपंच रामचन्द्र सिंह ने डेढ़ वर्ष पहले बनाई थी। पानी की सप्लाई जनतादल योजना के गांव में लगे टयूबवैल से होती है। प्रदर्शन करने वाले अजय मीणा, संदीप सैन, जितू मीणा, विनोद कुमावत, अनिल कुमार, रोहित कुमार आदि शामील थे।