उदयपुरवाटी (झुंझुनूं), प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ को जन-जन तक पहुँचाने के लिए उदयपुरवाटी शहर मंडल में भाजपा कार्यकर्ता सुशील सैनी को कार्यक्रम का संयोजक नियुक्त किया गया है।
जिला संयोजक की अनुशंसा पर मिली जिम्मेदारी
‘मन की बात’ कार्यक्रम के जिला संयोजक महावीर ढाका ने भाजपा जिलाध्यक्ष की अनुमति से सुशील सैनी को उदयपुरवाटी शहर मंडल का संयोजक नियुक्त किया। यह नियुक्ति ‘मन की बात’ कार्यक्रम की जिला स्तरीय योजनाओं को बूथ स्तर तक प्रभावी ढंग से पहुँचाने के उद्देश्य से की गई है।