Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

SMTI में आईटीआई पास युवाओं के लिए सुजुकी मोटर्स का प्लेसमेंट ड्राइव

ITI students attend Suzuki Motors placement drive at Bagar technical institute

बगड़ (झुंझुनूं)। स्थानीय शिवओंकार माहेश्वरी तकनीकी संस्थान, बगड़ में आईटीआई उत्तीर्ण युवाओं के लिए रोजगार का बड़ा अवसर मिलने जा रहा है। 7 नवंबर 2025 को यहां बहुराष्ट्रीय कंपनी सुजुकी मोटर्स, हंसलपुर (गुजरात) द्वारा कैम्पस प्लेसमेंट ड्राइव आयोजित किया जाएगा।

संस्थान के अधीक्षक ओमप्रकाश शर्मा ने बताया कि इस भर्ती में वर्ष 2018 से 2025 के बीच आईटीआई उत्तीर्ण अभ्यर्थी शामिल हो सकेंगे।
यह अवसर इलेक्ट्रीशियन, मैकेनिक डीजल फीटर एवं वेल्डर ट्रेड के प्रशिक्षणार्थियों के लिए रहेगा।

आयु सीमा 18 से 26 वर्ष निर्धारित की गई है। उम्मीदवारों को 10वीं में न्यूनतम 40% और आईटीआई में 50% अंक आवश्यक हैं।

प्लेसमेंट प्रक्रिया में अभ्यर्थियों का लिखित परीक्षा और साक्षात्कार के माध्यम से चयन होगा।
अभ्यर्थियों को अपने साथ बायोडाटा, मूल शैक्षणिक प्रमाण पत्र, उनकी फोटोकॉपी, पासपोर्ट साइज फोटो और आधार कार्ड की दो प्रतियां लाना अनिवार्य होगा।

संस्थान प्रशासन ने युवाओं से अपील की है कि वे इस अवसर का पूरा लाभ उठाएं और निर्धारित समय पर संस्थान में उपस्थित हों।