Posted inHealth News (चिकित्सा समाचार), Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

स्व. अजय पूनिया की स्मृति में इस्लामपुर पीएचसी को दो स्टील चैयर भेंट

कस्बे के आदर्श प्राथमिक स्वास्थ्य केंद में नारायण सेवा समिति की ओर से सोमवार को पूर्व पस सदस्य स्व अजय पुनिया की द्वितीय पुण्यतिथि पर दो स्टील की बेंच भेंट की गई । समिति के कपिल पुनिया ने बताया कि इस्लामपुर पीएचसी पर विगत एक साल से क्षेत्र वासियों को बेहतरीन स्वास्थ्य सेवाएं चिकित्सा विभाग और स्टाफ द्वारा दी जा रही है। इससे प्रेरित होकर नारायण सेवा समिति ने यहाँ आने वाले मरीजों के बैठने की व्यवस्था के लिये स्टील चेयर देने का निर्णय लिया। इस अवसर पर कपिल पूनिया, सुशील जांगिड़, अजय खेतान, अशोक लाटा, गुलझारी लाल सैनी एवं समस्त अस्पताल स्टाफ मौजूद था। अस्पताल प्रभारी डॉ नरेन्द्र सिंघोया ने बताया कि कपिल पुनिया समय समय पर अस्पताल में अपनी सेवाएं भामाशाह और आम नागरिक के तौर पर देते रहते है। इन्होंने हाल ही में अस्पताल में पौधरोपण भी करवाया था। डॉ सिंघोया ने कपिल पूनिया और नारायण सेवा समिति का आभार व्यक्त किया।