Posted inHealth News (चिकित्सा समाचार), Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

स्व. बस्तीराम की पूण्यतिथि पर किया रक्तदान शिविर का आयोजन

शिविर में रक्तदान करते युवा
शिविर में रक्तदान करते युवा

सूरजगढ़ [कृष्ण कुमार गाँधी ] भोबियां निवासी स्व. बस्तीराम की दुसरी पूण्यतिथि पर युवाओं ने रक्तदान शिविर का आयोजन किया। शिविर के मुख्य अतिथि डॉ. आर के जैन थे अध्यक्षता राजेश फोरमैन ने की। बिरला सार्वजनिक अस्पताल में आयोजित रक्दान शिविर में 51 युनिट रक्त संग्रहण किया गया। शिविर आयोजक एडवोकेट प्रदीप मान व रामदेव मान ने रक्तदाताओं का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर जयदयाल मान, दरिया सिंह, मोहर सिंह, अनिल मान, मनोज पचार, अरविन्द, महेन्द्र नेहरा सहित अनेक लोग मौजूद रहे।